main slideउत्तराखंड

धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया ऐ डी ऐम ने

 शिवाकान्त पाठक

 हरिव्दार!  कोरोना की जंग जीतने के बाद भी आखिर कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बैठ कैसे सकते हैं खूबिंया या तारीफें व्यक्ति की नहीं वल्कि काम की होतीं हैं अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने आज कुंजा बहादुर पुर व इकबाल पुर धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की दिक्कत किसानों को नहीं होना चाहिए किसान हमारे देश की धुरी हैं सभी के जीवन दाता हैं तभी उन्हे अन्नदाता कहा जाता है किसान की हर सुविधा का ध्यान रखें व विचौलियों के लिए कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए यदि किसी भी क्रय केंद्रों पर कोई भी अनिमियता पाई गई तो शख्त कार्यवाही की जायेगी ! आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के महाभयानक संकट की स्थिति में जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 18 घंटे लगातार ड्यूटी को अंजाम देने वाले के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी की लगन व निष्ठा लोगों के दिलों में ऐक अविस्मरणीय अमिट पहिचान बना चुकी है !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button