राज्य

संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में एक महिला ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया l घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है l जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी रजनीश कुमार की शादी 27 जून 2020 को हिंदू रीति रिवाज के साथ बकेवर थाना क्षेत्र के कनपुरवा गोपालगंज गांव निवासी विनोद की 23 वर्षीय पुत्री किरन देवी के साथ संपन्न हुई थी l

किरन देवी ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई l घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतिका के पति रजनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पिता विनोद कुमार ने बताया कि दामाद बाल कटिंग की दुकान चलाता है और उसकी दुकान के बगल में शराब ठेका है l दामाद रोज घर शराब पीकर आता है और घर आने के बाद पत्नी किरन के साथ मारपीट किया करता था l और सांस चंद्र कली के कहने पर 1 लाख रूपये मायके से लाने को कहता था l सास की प्रताड़ना और पति द्वारा मारपीट से तंग आकर हमारी बेटी किरन ने आत्महत्या की है l जिसके जिम्मेदार मृतिका के पति रजनेश कुमार और उसकी मां चंद्र कली और एक अज्ञात व्यक्ति है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button