अपराध
7 वर्षीय मासूम किशोरी के साथ दरिंदे ने किया दुष्कर्म किशोरी जीवन मौत का कर रही है संघर्ष !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना मलवा में आज एक दिल दहलाने वाली घटना उस वक्त हो गई जब मलवा थाना क्षेत्र एक गांव की 7 वर्षीय मासूम को हवस का शिकार 30 वर्षीय युवक ने बना दिया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो अचेत अवस्था में बच्ची की हालत नाजुक देख मासूम को सदर अस्पताल भर्ती कराया l तथा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए युवक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी पुलिस फोर्स ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है जानकारी मिली कि गांव का ही रहने वाला था आरोपी l सगाई के कार्यक्रम से बच्ची को अगवा कर युवक ने गांव के किनारे झाड़ियों में किया था दुष्कर्म l वही मासूम किशोरी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है किशोरी की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई।