उत्तर प्रदेशबडी खबरें
मथुरा में संत युवराज ने पर आपत्तिजनक टिप्पणी,हिंदुओं को 1250 रुपये में तलवार बेचने की बात
UP:उत्तर प्रदेश के मथुरा में संत युवराज ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट की है। इसमें वह हिंदुओं को 1250 रुपये में तलवार बेचने की बात कह रहे हैं और इसे हर घर पर भिजवाने का जिक्र कर रहे हैं। फेसबुक पर गरीब हिंदुओं को छह सौ रुपये या नि:शुल्क तलवार देने की बात भी कही गई है। वीडियो के माध्यम से ये भी कहा गया है की अगर किसी ने तलवार नहीं ली तो उसकी जमकर पिटाई की जाएगी। इस पोस्ट को सार्वजनिक माहौल खराब करने संबंधी माना जा रहा है और पुलिस ने जांच की बात कही है।