main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

सरैया पूरे बिसेन कुडवार में स्थित विद्यालय की जांच आख्या से असंतुष्ट अधिवक्ता ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को दिया प्रार्थना पत्र

सुल्तानपुर। दीवानी जनपद के अधिवक्ता अब्बास अहमद खान ने ग्राम सरैया पूरे विसेन कुडवार में स्थित विद्यालय में हो रही अनियमितताओं के संबंध में दिनांक 10 ध्9ध् 2020 को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें विद्यालय में हो रही अनियमितताओं के विरुद्ध अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र में 10 बिंदुओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक से जांच कर विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की मांग की थी । जिला विद्यालय निरीक्षक ने सरसरी तौर पर जांच कर भ्रामक आख्या अधिवक्ता को दी ।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र में सभी बिंदुओं पर जांच ना करके मात्र सरसरी तौर पर जांच की गई तथा भ्रामक जांच आख्या अधिवक्ता को दी गई। अब्बास अहमद खान का कहना है कि प्रार्थना पत्र मे कई बिंदुओं पर जांच नहीं की गई ।उक्त भ्रामक जांच से व्यथित अधिवक्ता अब्बास अहमद खान ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से भ्रामक जांच की जांच कराकर उक्त अवैधानिक तरीके से बने विद्यालय की मान्यता रद्द करने तथा विद्यालय पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button