उत्तर प्रदेश
हैंड पम्प के पानी को लेकर बच्चे को पीट !
कुरावली – कुरावली के ग्राम दिवरई में सरकारी नल के पानी को लेकर दो पच्छो में हो गया विवाद। जिसकी शिकायत लेके पीड़ित पहुचा थाना कुरवाली। आपको बता दे कि कुरावली के ग्राम दिवरई में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर दो पच्छो में झगड़ा हो गया। जिसकी शिकायत लेकर राजवती पत्नी कृष्ण कुमार जाटव कुरावली पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि मेरी बच्ची को हैंड पम्प पर पानी भरने पर मारा जिसका मेने विरोध किया तो अरविंद पुत्र हजारी लाल, हरी सिंह पुत्र हजारी लाल, प्रेमा पत्नी हरी सिंह ने जाती सूचक गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़े। जिसकी शिकायत थाना कुरावली में कर दी है।