अपराध

अलीगंज थाना क्षेत्र में देर रात पल्सर सवार लूटेरे ने किया लूट का प्रयास !

स्कूटी के पीछे पति संग बैठ कर घर जा रही महिला से पल्सर सवार लूटेरे ने पर्स छीनने का किया प्रयास , पर्स छीनते वक्त स्कूटी सवार पति पत्नी व 11 माह का मासूम सड़क पर गिरे। लूट में असफल पल्सर सवार लुटेरा हुआ फरार। सड़क पर गिर कर पत्नी व मासूम के आई गम्भीर चोटें। पत्नी व मासूम अस्पताल में भर्ती। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर। पुलिस CCTV के आधार पर पल्सर सवार लूटेरे की तलाश में जुटी। थाना अलीगंज क्षेत्र के पुरनिया चौकी अंतर्गत की घटना

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button