गला चैक करना है, कि कहीं से लीक तो नहीं है!………

Jokes:अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते.हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. पति (पत्नी से)- जराए पानी पीला दो
पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है, कि कहीं से लीक तो नहीं है!
2. पत्नी. अजी सुनते हो?
ऊपर से वह बैग उतार देना! मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है,
पति. तो जुबान से ट्राई कर ले…
फिर क्या पति अभी आयी सी यु में है.
3. चार चीजें इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती.
कार, मोबाइल, टीवी और बीवी.
क्योंकि अक्सर इनके लेटेस्ट मॉडल
दूसरों के पास होते है.
4. पति. कहां गायब थी 4 घंटे से?
पत्नी. मोल में गयी थी शॉपिंग करने
पति. फिर क्या क्या लिया?
पत्नी. एक Hair band और साथ में 40 Selfie
5. डॉक्टर ने औरत के मुहं में थर्मामीटर रखा, और कुछ देर मुहं बंद रखने को कहा.
पत्नी को खामोश देखकर, पति से रहा नहीं गया और पूछ ही लिया.
डॉक्टर साहेब. यह चीज कितने की आती है?