main slideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

किसान व मजदूरों की समस्या से संबंधित बैठक सम्पन्न

मोहसीन अली

आज दिनांक 4 अक्टूबर शाम 4:00 बजे ग्राम इब्राहिमपुर मसाई ज्वालापुर विधानसभा में किसान मजदूर संगठन सोसाइटी की किसान व मजदूर की समस्या को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें किसानों व मजदूरों ने अपनी समस्या रखी किसानों और मजदूरों की समस्या को सुनकर किसान मजदूर संगठन पदाधिकारियों ने जल्द से जल्दसमस्या का समाधान करने के लिए सभी समस्याओं को नोट किया और समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में बीजेपी सरकार ने जो किसान विरोधी बिल पेश किए हैं उनका विरोध किया जा रहा है और किया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा पारित किसान विरोधी अधिनियम से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी तथा श्रमिकों के हितों के विपरीत जो कानून केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास किया गया है और उत्तराखंड सरकार द्वारा भी उस पर मोहर लगाई गई है वह भी पूरी तरीके से मजदूर विरोधी हैं और पूंजीपतियों के हाथों को मजबूत कर के मजदूरों को कमजोर कर रहा है स्थानीय समस्याओं के संदर्भ में किसानों ने बताया कि चकबंदी विभाग द्वारा जानबूझकर उत्पीड़न करने के लिए किसानों की पैमाइश के मसले लंबित पड़े हैं और चकबंदी विभाग जानबूझकर अनुचित लाभ कमाने के लिए परमेश की कारवाई पूरी नहीं कर रहे हैं तथा ग्राम समाज की जमीनों को चकबंदी विभाग द्वारा कुछ अपनी पसंद के काश्तकारों के साथ मिलकर एवं भूमि प्रबंधक समिति चकबंदी कमेटी से साझ करके दे दी गई हैं और शिकायतों के बावजूद न तो कोई जांच होती है और नहीं ऐसे दोषी कर्मचारियों अधिकारियों एवं भूमाफिया किस्म के काश्तकारों के विरुद्ध भी कोई कार्यवाही नहीं होती जिससे साबित होता है कि वर्तमान भाजपा सरकार पूर्ण किसान मजदूर विरोधी है और किसानों व मजदूरों का शोषण करवा रही है इस अवसर पर संगठन की ओर से ग्राम अध्यक्ष की नियुक्ति की गई और संगठन विस्तार पर आगे की रणनीति बनाई गई तथा बैठक में दूरदराज से आई सभी संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया इस बैठक में मुख्यतः ग्राम इब्राहिमपुर मसाई कला गांव के किसान मजदूरों के साथ-साथ ग्राम बढेरी राजपूतान घोड़े , जसवा वाला रहमतपुर ,ढंडेरा ,सलेमपुर राजपूतान सुनहरा ,सफीपुर ,मुकरपुर ,बीरपुर रहमतपुर रुड़की ,हल्लू माजरा दरियापुर ,इमलीखेड़ा ,धर्मपुर हकीमपुर ,देवपुर, मुकरपुर , आज बैठक में उपस्थित साथी किरण पाल सैनी ,दुष्यंत महारथी शशि पुंडीर, डॉक्टर हरविंदर त्यागी, मनोज द्विवेदी, नवीन मौर्य प्रदेश अध्यक्ष, ब्रहम सिंह धीमान प्रदेश सचिव, एडवोकेट महक सिंह सैनी राष्ट्रीय प्रवक्ता, अरुण सैनी जिला मीडिया प्रभारी, वेदपाल सैनी, bi नाथीराम सैनी, अनिल कंबोज, रवि धीमान, सुरेश , शाहरुख, शौकीन, मोहन ,दिलशाद ,यूनुस ,अनुज कुमार घनश्याम सिंह ,ऋषि पाल ,भजन सिंह, राकेश कुमार ,इसरार ,सतीश ,सुभाष महिपाल सिंह सैनी ,राजू आदि उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता ऋषि पाल जी द्वारा की गई और संचालन अनुज कुमार द्वारा किया गया !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button