राज्य

बाइक फिसलने से दो युवक हुए घायल

मैनपुरी घिरोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के बाईपास पर अमन पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी नगला चेन फिरोजाबाद अपनी ससुराल मैनपुरी जा रहा रहा था तभी घिरोर बाईपास पर वारिस की बजह मोटरसाईकिल फिसल गयी जिसके कारण अमन के हाथ में चोटे आयी अमन की मोटरसाईकिल पर विघरई निवासी दयाराम पुत्र गंगाराम तहसील घिरोर से जा रहे थे तभी मोटरसाईकिल सवार अमन को हाथ दे कर बैठ गया था गंगाराम के सर में काफ़ी चोटे आयी है जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना लाया गया हालत खराब होने के कारण जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button