कन्नौज
मां बेटी के साथ की गई मारपीट की दी तहरीर
किशनी,सपना पत्नी ब्रजेश कुमार निवासी खद्दरा ने तहरीर दी कि उनके गांव केे उदयवीर और कुंअरपाल के भान्जे रामवीर उर्फ दीपू ने उनके तथा उनकी बेटी के साथ गालीगलौज कर मारपीट की। उनके हाथ को बांक से काट दिया। पुलिस जांच कर रही है।
बाइक सवार उचक्कों ने थैले से उडाये पैतीस हजार रुपये