main slide

नवीन स्वास्थ्य केंद्र सठिगवां परिसर में पाथे जा रहे उपले ,ग्रामीणों ने सीएचसी प्रभारी से की शिकायत

किशनी,तहसील क्षेत्र के गांव सठिगवां में नवीन स्वास्थ्य केंद्र के अंदर परिसर में उपले पाथे जा रहे है।एक जगह नही कई जगह उनको परिसर में ही इकट्ठा किया गया है ।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएचसी प्राभारी से की है।नवीन स्वास्थ्य केंद्र सठिगवां के परिसर के अंदर ग्रामीण काफी समय से उपले पाथ रहे है।इतना ही नही इन उपलों को परिसर में ही कई जगह जमा भी किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार फार्मासिस्ट अनिल गौतम से की लेकिन नतीजा शून्य रहा।

नाबालिग को भगा ले गया नामजद,पुलिस जांच में जुटी

अब ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय भदौरिया से की है।शिकायत करने वालों में संतोष कुमार,दिवारीलाल,राजवीर,हरीराम,दिनेश आदि शामिल है।सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय भदौरिया ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपले रखे होने की जानकारी उन्हें नही है।ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गयी है।वह मौके पर जाकर परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटवा देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button