मनोरंजन

नीसा के हाल,(Neesa’s condition) अब हॉट लुक देख हर कोई बेहाल

नीसा देवगन: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, नीसा छुट्टियां मनाने के लिए दुबई गई थीं जहां से उनकी कुछ पार्टी पिक्चर्स और वीडियो जमकर वायरल हुए. इन तस्वीरों में नीसा का बेहद हॉट और ग्लैमरस अवतार (Neesa’s condition) सामने आया है. कभी डीप नेक टॉप तो कभी मिनी स्कर्ट में वह अपना सेक्सी फिगर दिखाती नजर आ रही हैं.

 

मेकओवर ने किया हैरान

लोग 18 साल की नीसा का ऐसा अवतार देख दांतों तले उंगलियां दबा चुके हैं और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. नीसा का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि कुछ समय पहले तक नीसा बिलकुल नॉन ग्लैमरस छवि में दिखाई देती थीं. सांवली रंगत और बिन मेकअप के वो बिलकुल सिम्पल दिखाई देती थीं और उनकी ड्रेसिंग भी बहुत ही नॉन ग्लैमरस हुआ करती थी लेकिन अब नीसा ने ग्लैमरस मेकओवर से सबको हैरत में डाल दिया है.
क्या फिल्मों में आएंगी नीसा?

लोग ये भी कयास लगाने लगे हैं कि शायद नीसा अपने मम्मी पापा की तरह बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की तैयारी कर रही हैं इसलिए उन्होंने अपना रंग और रूप बदल लिया है. वैसे, वह फिल्मों में एंट्री करती हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अजय देवगन ने एक बार जरुर कहा था कि उनकी बेटी को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह एक शेफ बनना चाहती है क्योंकि उसे कुकिंग का बहुत शौक है. इतना ही नहीं, नीसा ने सिंगापुर में इसकी पढ़ाई भी शुरू कर दी है. नीसा कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इसपर भी अजय देवगन ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि स्टारकिड्स को भी आम बच्चों की तरह सामान्य जीवन जीने का हक़ है. पैपराजी हमेशा उनका पीछा करके उन्हें परेशान करते हैं, ये सही बात नहीं है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button