मनोरंजन

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना  ( Mandanna)से लें वाइट आउटफिट आइडियाज़

रश्मिका मंदाना  पिछले साल की तरह ही इस साल भी सफेद आउटफिट ट्रेंड में है. फैशन के शौकीन वाइट आउटफिट को इसलिए भी काफी पसंद करते हैं, क्‍योंकि इनके साथ आप तरह-तरह के एक्‍सेसरीजर और स्‍टाइल को एक्‍सपेरिमेंट कर सकते हैं. नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना   ( Mandanna) भी वाइट ड्रेस के साथ अपने स्‍टाइल और फैशन को काफी एक्‍सप्‍लोर करती हैं. अगर आप भी वाइट ड्रेस के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना के फैशन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. अगर आप स्‍मार्ट लुक चाहती हैं तो आप रश्मिका मंदाना के इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

फुल स्‍लीव टॉप और मोनोटोन बॉडी कोन मिडी थाई हाई स्लिट स्‍कर्ट में अभिनेत्री काफी स्‍मार्ट दिख रही हैं. वाइट ड्रेस पर ब्‍लैक लाइन इस ड्रेस को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है. इस ड्रेस के साथ बंधे बाल और ईयर टॉप लुक का और भी परफेक्‍ट बना रहे हैं. ऑफ वाइट रंग की ये सिक्‍वेंसिंग साड़ी भी आप किसी भी ओकेजन में स्‍टाइल कर सकती हैं. वाइट बेस पर वाइट वर्क और वाइट बॉर्डर इस साड़ी को और भी क्‍लासी लुक दे रहा है. इसके साथ आप आई मेकअप और ब्राइट लिप कलर ट्राई कर सकती हैं. रश्मिका ने यहां कलरफुल स्‍टोन वाले ईयररिंग पहने हैं और बालों को बांधकर रखा है वेडिंग सीजन में अब दुल्‍हन भी वाइट लहंगे को ट्राई करना पसंद कर रही हैं. अगर आप वाइट ड्रेस को एक्‍सपेंरिमेंट करना चाहती हैं तो आप रश्मिका मंदाना की तरह लहंगा ट्राई कर सकती हैं. लहंगे पर वाइट एम्‍ब्रॉयडरी वर्क किया गया है और सफेद कलर का ही खूबसूरत दुपट्टा भी है. इसके के साथ आप वाइट या अमेरिकन डायमंड ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं.
अगर आप अपने ऑफिस वियर के साथ कुछ एक्‍सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना के इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं. वाइट कलर की इस ड्रेस के साथ ब्‍लैक रिबन काफी स्‍टाइलिश दिख रहा है. अगर आप वेकेशन पर वाइट ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो आप रश्मिका का ये प्‍यारा सा ट्यूनिक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. ये आपके लुक को क्‍यूट बनाएगा और आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्‍ट ड्रेस है. अगर आप नए स्‍टाइल का वाइट ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना की इस साड़ी को स्‍टाइल कर सकती हैं. नेट वाली साड़ी के साथ रश्मिका ने छोटा नेक वाला ब्‍लाउज पहना है, जिसमें वे काफी क्‍लासी दिख रही हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button