main slideउत्तर प्रदेशराज्य

घिरोर खंडविकास अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ी,आगरा रेफर !

मैनपुरी  – घिरोर।शुक्रवार की शाम चार बजे करीब घिरोर खंडविकास अधिकारी अशोक पाल सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई।आननफानन में कार्यालय पर मौजूद एडीओ आईएसबीडी प्रदीप कुमार व अन्य सचिवों ने उन्हें लिटाया और प्राथमिक उपचार कराया।सीएचसी प्रभारी डॉ जावेद सीडीओ की मीटिंग में थे इसलिए फार्मटिस्ट रविंद्र सिंह ने पीएचसी पर पहुँचकर बीडीओ को प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए आगरा हायर रेफर कर दिया।एडीओ प्रदीप कुमार,सचिव सुनील कुमार व राजीव कुमार बीडीओ को लेकर तुरंत आगरा निकल गए।फार्मटिस्ट रविंद्र सिंह ने बताया कि बीडीओ अशोकपाल सिंह का बीपी बड़ा हुआ था।घबराहट हो रही थी।अचेतन अवस्था होने के कारण उन्हें आगरा रेफर किया गया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button