main slideअपराध
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्राओं को मारी टक्कर एक युवक के अलावा दो छात्रायें हुई घायल !
मैनपुरी (अवनीश शाक्य ) – मौके पर एक छात्रा की हुई दर्दनाक मौत तो वही दूसरी छात्रा व युवक हुये गंभीर रूप से घायल , मौके पर पहुंचे राहगीरों व पुलिस ने घायल छात्रा व युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने छात्रा को सैफई रैफर कर दिया है तो वही मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है , दोनों छात्रायें कक्षा 9 की छात्रा है जिनकी उम्र लगभग 15 वर्ष है जो जसवन्तपुर थाना दन्नाहार की रहने वाली है , जो शहर के एस.जे.के.एस. एजुकेशनल पब्लिक स्कूल आगरा रोड की छात्रा है पूरा मामला थाना दन्नाहार क्षेत्र के सिंहपुर नहर का है
https://www.facebook.com/vicharsuchaknews/videos/809656540098160 ,