प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुएं के अंदर सेजल का पता नहीं

सतना।  कुएं (Don’t know) में बालिका के गिर जाने की खबर ने सतना से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा दिया। स्टेट कमांड सेंटर को 10 वर्ष की सेजल सिंह पिता रामनरेश सिंह सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जजनगरा गांव के कुएं में गिर (Don’t know) गई है। घंटों चली तलाश के बावजूद सेजल का पता न चलने पर परिजन निराश थे रेस्क्यू टीम भी हैरान थी कि अगर बालिका कुएं में गिरी तो फिर आखिर मिली क्यों नहीं।

http://बिजली विभाग कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार

एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान जजनगरा पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया । कुएं में नहाने गई सेजल रस्सी बाल्टी पानी में डूब गई। डांट के डर से लोटा और अपने कपड़े वहीं छोड़कर घर मे छिपकर बैठ गई। देर शाम तक चली कवायद के बाद बालिका कुएं में नहीं बल्कि अपने घर के अंदर ही मिली।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button