
माधोपुर । मुंबई (train engine) से जयपुर जाने वाली बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेन 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन हटाकर जयपुर बयाना ट्रेन (train engine) पर जोड़ा गया। ट्रेन करीब पौने 2 घंटे बाद रवाना हुई। लोको पायलट के काफी प्रयास करने के बाद भी सूचना जयपुर उच्चाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रेलवे ने चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन खोलकर जयपुर बयाना ट्रेन में लगाने का निर्णय लिया।
http://पानीपत में जारी पानी को गंदा करने का डर्टी खेल
डेढ़ घंटे तक जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। दूसरी ओर चौथ का बरवाड़ा व अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े रहे। अधिकतर यात्री तो सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंच गए। चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे देरी से ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंची।