अपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
उधारी के 700 रुपए मांगने पर मिली गोली
अलीगढ़ । मोहल्ला इस्लाम नगर (borrowed) के रहने वाले की युवक घर के पास ही किराने की दुकान में पर उधारी के 700 रुपए (borrowed) बकाया थे। उधारी के रुपए देने को युवक गाली-गलौज करने लगा। दुकानदार ने विरोध किया युवक वहां से चला गया। कुछ साथियों के साथ बाद में लौटकर आया। उधार पैसे मांगता तो वह टाल-मटोल करता।
http://पानीपत में जारी पानी को गंदा करने का डर्टी खेल
दुकान पर पैसे मांगे। इस दौरान गाली-गलौज के कुछ देर बात अपने साथियों के साथ आकर मारपीट शुरू कर दिया। दुकानदार की जांघ में गोली मार दी। जिसके बाद दुकानदार की जांघ में गोली मार दी। गोली लगने से दुकानदार गिर गया। आस-पास के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की। युवक भाग गया।