main slideउत्तर प्रदेश

जीएसटी टीम की आने की अफवाह पर दुकानें बंद कर बैठे रहे दुकानदार !

घिरोर – जीएसटी टीम की आने की अफवाह  प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर में अचानक किसी ने हवा फैला दी कि घिरोर में जी एस टी कर्मचारियों कि टीम आ रही है खबर फैलते देर न लगी लोगो ने आनन फान् न में अपनी दुकाने बंद कर दी देखते ही देखते पूरा बजार बंद हो गया लोग अपनी दुकान बंद कर के इधर उधर घूमने लगे और दूसरे से पूछते रहे कहा पर टीम है काफ़ी देर बाद ब्यापारियों कि पता लगा कि टीम आयी ही नहीं है तब जाकर ब्यापारियों ने राहत कि सास ली लोगो में जी एस टी के प्रती बहुत ही डर भरा हुआ है लोगो ने दबी जुबान से बताया कि भईया अधिकारियो का कुछ पता नहीं है किस पर गाज गिर जाये लोग आपस में एक दूसरे सेबाते करतें रहे कई घंटो तक बाजार बंद रहा ब्यापारियों में इस कार्यवाही से रोष व्याप्त है आपको बतादे कि उत्तर प्रदेश में 71 जिलों में जी एस टी कि 248 टीमें छापेमारी कर रही है जिसके कारण टेक्स चोरो में काफ़ी ह्ड़कंप मचा हुआ है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button