मनोरंजन

हैवी नेकनेस पहने वेडिंग लुक(looked bold) में बोल्ड दिखी ये एक्ट्रेस,

नेहा मलिक: पंजाबी और खेसारी लाल यादव संग भोजपुरी एलबम्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नेहा मलिक अक्सर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरों से फैंस का अटेंशन लेती हैं. इस बार उन्होंने अपने वेडिंग लुक (looked bold) से लोगों का ध्यान खींचा है. हल्दी मेहंदी के लुक की पिक्स हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं और यहां हम नेहा मलिक की कुछ नई दिलचस्प पिक्चर्स दिखा रहे हैं.

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अभिनेत्री इन दिनों हिमाचल में फैमिली फंक्शन को एंजॉय कर रही हैं.
मांग टीका, नेकलेस, झुमके और लाइट मेकअप नेहा के लुक को एलिगेंट बना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ठिठुरती ठंड में अभिनेत्री यहां बोल्ड अंदाज में देखी जा सकती हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस अपने कजिन सिस्टर निक्की की वेडिंग अटेंड करने ऊना पहुंची हैं, जो कि उन्होंने कैप्शन में बयां किया है.
नेहा मलिक न सिर्फ बिकनी बल्कि वे कैजुअल लुक में भी वे अपने बोल्ड लुक को फ्लॉन्ट करने से परहेज नहीं करतीं.
यहां वे पारंपरिक शादी में भी सिजलिंग लुक में देखी जा सकती हैं.लहंगे में भी नेहा मलिक अपनी बोल्डनेस से फैंस का अटेंशन पाने में कामयाब रही हैं.
ब्लू और पीच कलर के शेड वाले लहंगे में नेहा काफी जच रही हैं और चुनरी उनके लुक को ज्यादा आकर्षक बना रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button