प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अब भोपाल के लोगों को नहीं करना पड़ेगी केरल की यात्रा
भोपाल (trip to kerala) देश का पहला सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है। पंचकर्म आयुर्वेदिक इलाज का एक तरीका पांच वेरियस थेरेपीस का कॉम्बिनेशन(trip to kerala) है। आयुर्वेदिक कॉलेज में अभी 150 बेड की पंचकर्म यूनिट संचालित हो रही है। डेली करीब 200 मरीज अभी पंचकर्म कराते हैं।
लोगों की पंचकर्म के प्रति बढ़ती रूचि और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईटेक यूनिट तैयार की गई है। पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर में कुल 50 बेड ,सेमी प्राइवेट वार्ड, डीलक्स रूम और 5 स्टार होटल की तरह सुपर डीलक्स रूम बनाए गए हैं।