प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास ,फायरिंग में गई जान
श्रीगंगानगर। श्रीकरणपुर (firing) के गांव मांझीवाला से सटे बॉर्डर पर BSF की हरमुख पोस्ट पर जवानों को युवक की एक्टिविटी नजर आने पर जवानों ने युवक को रुकने के लिए कहा। नहीं रुकने पर जवानों ने उस पर फायर किए। युवक की पहचान नहीं हो पाई पाकिस्तान (firing) के किस इलाके का था।
पाकिस्तान शव लेने से इनकार करने के बाद BSF ने शव पुलिस को सौंप दिया है। शव को श्रीकरणपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया घुसपैठिया के पास से दस रुपए की पाकिस्तानी करेंसी, सिगरेट की डिब्बी, छोटी रस्सी, माचिस, लाइटर आदि सामान मिला है।