प्राइवेट वाहनो की भरमार से राहगीरों का निकलना मुश्किल प्राइवेट बाहन करतें है मनमानी रोड पर खडे होने से लगता है जाम !
घिरोर – घिरोर के करहल तिराहे का हाल बहुत बूरा है यहां पर करहल जाने के लिये टेंप्पो, और ट्ररी की भरमार है टेम्पो व ट्रर्री बाले सबारियो के चक्कर में रोड पर लगा देते है जिसके कारण बड़े बाहन व राहगीरो का निकलना दुभर है यहां पर जाम की स्थिति रहती है कई बार तो ये टेम्पो बाले राहगीरों से गाली गलौज व मारपीट भी करने लगते है टेम्पो बालो की इतनी दबंग ई है की कोई भीअगर इनसे कुछ कह दे तो मारपीट पर आमादा हो जाते है हालत इतने गंभीर है की अक्सर यहां जाम की स्थिति रहती है लेकिन इन पर कोई असर नहीं पड़ता है यह लोग ही रोड पर जाम लगाते है प्रशासन भी मोन है कस्बा जे लोगो ने इन पर कार्यवाही करने की मांग की है राजेंद्र कुमार, अर्पित, रजनेस कुमार, दीपक, नरेंद्र, श्याम सिंह सहित कई लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन पर कार्यवाही कई जाये जिससे जाम कि मुसीवत से छुटकारा मिले