प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नर्मदा लाइन 25 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा

भोपाल । भोपाल (fountain) के एमपी नगर इलाके में मेट्रो पिलर के पास ही लाइन फूटी। पाइप लाइन फूटने के एक घंटे तक निगम का अमला मौके(fountain)  पर नहीं पहुंचा।

इस कारण काफी मात्रा में पानी बह गया। रास्ते से गुजर रहे तिवारी ने बताया कि लाइन फूटने की जानकारी निगम अधिकारियों को दी गई।लाइन नापतौल विभाग गायत्री मंदिर से लाइन गुजरी है।

अचानक लाइन फूट गई और तेजी से पानी बहने लगा। पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि पोल के भी ऊपर तक फव्वारा पहुंच गया। लाइन को बंद करके सुधार किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button