प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रोहतक में हड़ताल को छोड़कर उपचार आरंभ
रोहतक जींद (start treatment) में आरडीए ने ओपीडी व आपातकालीन सेवाएं बंद करने का निर्णय (start treatment) लिया हुआ था। बस व ट्रक की टक्कर में करीब 37 बच्चे रोहतक PGI पहुंचे हड़ताल पर होते हुए भी जूनियर डॉक्टर से मदद मांगी तो वे भी बच्चों को संभालने पहुंचे।
एकाध को छोड़कर सभी बच्चे सुरक्षित हैं और मामूली चोटें आई हैं। एक्सीडेंट होने के बाद घायलों का हौसला बढ़ाते हुए जल्द ही सभी ठीक हो जाएंगे। जो बस सवार उस समय जग रहे थे ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।