उत्तराखंड

भगवानपुर विधायक ममता राकेश बोलीं 2022 में बनेंगी कांग्रेस की सरकार क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्य

मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ 

भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में आज भगवानपुर विधायक ममता राकेश को सर्व समाज के लोगो ने सम्मान किया और 2022 में विधान सभा चुनाव को भारी मतों से जीत दिलाकर फिर से विधान सभा में भेजने का काम करेगे । ममता राकेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में परदेश का युवा बेरोजगार घूम रहा है जिन बच्चो के माता पिता ने अपनी रात दिन मेहनत कर अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के बाद वो बच्चे बीरोजगर घूम रहे है उनके बच्चे उनके माता पिता के दिल से क्या गुजर रही होगी और कहां की यह सरकार मैं लोगों को झूठा आश्वासन देकर सत्ता में बैठने का काम क्या है जहां पर आज देश का किसान वह गरीब मजदूर लोग रोजगार से तड़प रहे हैं । उनको हम 2022 में कॉग्रेस की सरकार प्रदेश में आने पर रोज़गार देने का काम करेंगे । इस मौके पर साथ रहे ब्लॉक अध्यक्ष शहज़ेब राणा, अमित कुमार, मेहरबान अली ,इरफान अली , विक्रम सैनी, विनय सैनी, मोहतरीन अली ,सत्तार, अमजद अली , फुरकान अहमद, जमशेद अली, रहीस ठेकेदार, रियाज प्रधान, विपिन कुमार, इरफान ठेकेदार, सरदार सिंह, अभिमन्यु सैनी, कसीम, प्रेम कुमार, विजेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, लोकेश कुमार,नसीम ठेकेदार, राजपाल, राजेश कुमार, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button