Breaking News
(Presence)

जेईई एडवांस्ड एग्जाम में 98 फीसद छात्र-छात्राओं की उपस्थिति

कानपुर । आईआईटी (Presence) में एंट्रेंस एग्जाम में पहली बार स्टूडेंट्स का रुझान काफी अच्छा दिखा । प्रवेश के लिए होने वाले जेईई एडवांस्ड एग्जाम में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति (Presence) 98 फीसद देखने को मिली।कानपुर के सेंटर की यदि बात करें तो यहां 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सेंटर में एंट्रेंस एग्जाम देने पहुंचे।

कानपुर के एंट्रेंस एग्जाम सेंटर के आंकड़े कुछ ऐसे रहे। आईडीजेड हाथीपुर-1 465 457 आईडीजेड हाथीपुर-2 465 459 आईडीजेड भौती-1 455 443 आईडीजेड भौती-2 455 440 आईडीजेड केशवपुरम 230 229 अनजिप टेक्नोलॉजी 430 425 न्यू एज टेक्नोलॉजी 539 533 परीक्षा में दो फीसदी से भी कम मतलब सिर्फ 53 छात्र अनुपस्थित रहे।

प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स और मैथ के पेपर काफ़ी कठिन आये। पेपर-1 से परेशान छात्रों को पेपर-2 से भी राहत मिलने के बजाय और ज्यादा कठिन आया। जानकारों ने बताया कि पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इस बार पेपर ज्यादा ही कठिन आया है।

जेईई एडवांस्ड की तैयारी कराने वाले आलोक दीक्षित ने बताया कि पेपर-1 में गणित और फिजिक्स के सवाल अपेक्षाकृत कठिन आए थे। दूसरी पाली में भी गणित का पेपर भी टफ रहा। जेईई एक्सपर्ट के संचालक मनोज शर्मा ने बताया, कि पेपर-1 मे एक सेक्शन में 50 फीसदी की निगेटिव मार्किंग है। जिससे छात्रों को नुकसान होगा। वहीं, फिजिक्स में रोटेशनल मैकेनिक्स के सवाल काफी कठिन आए थे। केमिस्ट्री ने जरूर छात्रों को थोड़ी राहत दी है।