Breaking News

6000 की जगह किसानों के खाते में आएंगे पूरे 36000 रुपए

नई दिल्ली. अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जहां आपको सीधे 36000 रुपए का फायदा होगा. दरअसल, मोदी सरकार ने किसानों की इनकम को बढ़ाने के मकसद से कई योजनाएं शुरु की है. हम बात कर रहे हैं पीएम किसान सम्मान निधि की. बता दें कि यह योजना सरकार फायदा उठा सकते हैं. यानी आपको 3 महीने में 2,000 रुपए मिलते हैं और इसी योजना के जरिए आपको 3,000 रुपये महीना मिल सकते हैं.
पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहते किसान की उम्र 60 साल पूरी होने के बाद हर महीने 3,000 रुपए पेंशन मिलती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है.

जानें कौन उठा ले सकता है इस योजना का लाभ
1 – इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं.
2 – इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
3 – योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपए तक मासिक पैसा देना होता है. यह किसान के उम्र के हिसाब से तय होता है.
4 – 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक 55 रुपए देय होगा.
5 – अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपए जमा करने होंगे.
6 – अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपए जमा करने होंगे.
आपको बता दें अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहे हैं तो उन पैसों को आप पीएम किसान मानधन योजना में कटवा सकते हैं.

जानें कब कब आती हैं किस्तें?
मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान मानधन योजना शुरू की थी. इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में देती है. पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है.