Breaking News
(उत्सव)
(उत्सव)

हिंदू उत्सव के दौरान आग लगने से 6 की मौत(उत्सव)

मॉरीशस में रविवार को एक धार्मिक अनुष्ठान  (उत्सव) के दौरान आग लगने से छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मॉरीशस पुलिस ने ये जानकारी दी. ये हादसा शिवरात्रि से पहले होने वाले एक उत्सव के दौरान हुआ है. पुलिस आयुक्त अनिल कुमार दीप ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि हिंदू देवताओं की मूर्तियों को प्रदर्शित करने वाली एक लकड़ी और बांस की गाड़ी में आग लग गई. खुले बिजली के तारों के संपर्क में आने से इनमें आग लगी. आग की चपेट में कई लोग आ गए.
पुलिस आयुक्त अनिल कुमार दीप ने कहा, दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज अभी चल रहा है.

तीर्थयात्री शिवरात्रि उत्सव से पहले ग्रैंड बेसिन झील तक पैदल यात्रा कर रहे थे, जिसे पूर्वी अफ्रीकी द्वीप राष्ट्र के हिंदू समुदाय द्वारा पवित्र माना जाता है.