Breaking News
(fraudulent arrest)

आर्मी इंटेलीजेंस और स्थानीय पुलिस संयुक्त की कार्रवाई से 4 धोखेबाज अरेस्ट

मुजफ्फरनगर । वेस्ट यूपी (fraudulent arrest) के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए मुजफ्फरनगर के चौ. चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 सितंबर से सेना में अग्निवीर भर्ती प्रारंभ की गई थी। भर्ती में फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों को भर्ती में मदद करने तथा ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आर्मी इंटेलीजेंस तथा थाना सिविल लाइन पुलिस ने चार आरोपियों (fraudulent arrest) को गिरफ्तार किया। भर्ती की शुरुआत से ही आर्मी इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई थी।

पुलिस के अनुसार फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना में अग्निवीर भर्ती कराने में मदद करने वाले चारों आरोपियों से 2.35 लाख रुपये नगद बरामद किये गए। चारों आरोपियों से 2 फर्जी आधार कार्ड तथा 2 मार्कशीट, एक आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, एक मार्कशीट तथा एक आधार कार्ड व एक परिचय पत्र असली बरामद किया गया।

सेना की अग्निवीर भर्ती में फर्जी कागजात तैयार कर धोखे से अभ्यर्थियों को भर्ती कराने में मदद करने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। आर्मी इंटेलीजेंस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 धोखेबाजों को अरेस्ट किया।