Breaking News

2016 में अभी तक लॉन्च हुए ये लेटेस्ट एंड्रॉइड गेम्स क्या आपने खेले हैं ?

गैजेट डेस्क। गेम लवर्स के लिए नए गेम्स खेलना हमेशा एक्साइटिंग होता है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस साल कई मजेदार गेम्स लॉन्च हुए हैं। आपको बता रहे हैं इस साल लॉन्च हुए 8 गेम्स के बारे में जो आपको ट्राय करने चाहिए। गेम लवर्स को ट्राय कर सकते हैं ये एंड्रॉइड गेम्स… 
1. Chameleon Run
– Cahmeleon Run यूनीक, फास्ट और चैलेंजिंग गेम है।
– ये कलर स्विचिंग मशीन पर काम करता है।
– इसे खेलने वाले को जम्प करते समय ये ध्यान रखना पड़ता है कि वो उसी कलर के प्लेटफॉर्म पर जम्प करे जिससे उसका कैरेक्टर मैच करता हो।
– इसमें ट्रिकी लेवल्स हैं, जिन्हें कम से कम समय में पूरा करना पड़ता है।
– गेम का बेस्ट पार्ट इसका स्टाइलिश, सुपर स्मूथ और कलरफुल ग्राफिक्स है।
– गेम की साइज 24 MB है और इसे खेलने के लिए आपके फोन में 4.1 से ज्यादा का एंड्रॉइड OS होना चाहिए।
2. Miitomo
– मोबाइल गेमिंग में ये निंटेंडो का पहला वेंचर है Miitomo।
– इस गेम में यूजर खुद Mii कैरेक्टर क्रिएट करके अपने दोस्तों से इंटरैक्ट कर उन्हें गेम में कम्पीट कर सकता है।  कम्युनिकेट कर सकता है।
– आपका Mii कैरेक्टर आपसे क्वोश्चन पूछता है और इसका जवाब वो आपके और आपके फ्रेंड्स के साथ शेयर करता है।
– ऐसे में आपको अपने फ्रेंड के बारे में कई ऐसी चीजें पता चलती हैं जो आपको शायद न पता हों।
– इस फन गेम की साइज 32MB है और इसे खेलने के लिए आपके फोन में 4.1 से ज्यादा का एंड्रॉइड OS होना चाहिए।
3. MechCom 2
– इस गेम में प्लेयर एक मिलिटरी कमांडर का रोल प्ले करता है, जिसे किसी पावरफुल कॉर्पोरेशन ने एलियन प्लैनेट पर माइन की रखवाली करने के लिए भेजा है।
– मिनरल्स की इस दुनिया को बचाने के लिए प्लेयर को मॉन्स्टर्स से लड़ाई करनी पड़ती है।
– इसकी साइज 50MB है और इसे खेलने के लिए आपके फोन में 2.3 से ज्यादा का एंड्रॉइड OS होना जरूरी है।
4. Fading Light
– फाइंडिंग लाइट एक प्लेटफॉर्म गेम है जिसे आपको चेज करना है, इससे पहले कि ये लाइट फेड हो जाए।
– गेम के दोरान लाइट रिचार्ज करने के लिए लाइट क्रिसिटल इकट्ठे करने पड़ते हैं।
– दिखने में इजी लेकिन खेलने में ट्रिकी इस गेम की साइज 7.7 MB है।
– इसे खेलने के लिए आपके फोन में 4.1 से ज्यादा का एंड्रॉइड OS होना जरूरी है।
5. Downwell
– Downwell गेम में एक ऐसा लड़का है जो खजाने की तलाश कर रहा है।
– उसके पास अपने आप को प्रोटेक्ट करने के लिए सिर्फ गनबूट्स हैं।
– उसे अंधेरे में अपना रास्ता ढूंढते हुए खजाने की तरफ आगे बढ़ना है। रास्ते में उसे कई मुश्किलें भी मिलेंगी।
– इस गेम ऐप की साइज 48MB है और इसे खेलने के लिए आपके फोन में 4.4 से ज्यादा का एंड्रॉइड OS होना जरूरी है।