Breaking News

कटे फल देने पर रहेगी मनाही, सरकारी स्कूलों में मंडे होगा अब फ्रूट डे

लखनऊ.यूपी में सरकारी स्कूलों में हर मंडे को फ्रूट डे होगा।इस दिन सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुबह नाश्ते के तौर पर फल खाने को दिये जायेंगे।हालांकि फलों को काटकर देने पर पाबंदी रहेगी।
4 रुपये बच्चा आएगी लागत, 200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
-बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस फैसले का पालन जुलाई से स्कूलों के खुलते ही शुरू हो जायेगा।
-जुलाई में पहला सोमवार 4 जुलाई हो पड़ रहा है, इसलिए यह व्यवस्था उसी दिन से लागू होगी।
-इसके लिए हर स्कूल को बजट मुहैया कराया जायेगा।
-फलों में केला, अमरूद, सेब जैसे फलों को देने का प्रावधान है।
-शासनादेश में साफ लिखा है कि कटे फलों का वितरण स्कूलों में किसी भी हाल में नहीं किया जायेगा।
-इसलिए तरबूज, खरबूजा जैसे फलों को काटकर वितरित करने पर पाबंदी रहेगी।
-जिस स्कूल में कटे या सड़े गले फलों के वितरण की बात सामने आएगी, उस स्कूल की प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य पर कार्यवाही की जाएगी।
-बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने बताया कि हर बच्चे पर अनुमानित लागत 4 रुपये आ रही है।
-इसके लिए शासन स्तर पर पहले फेज में 200 करोड़ का प्रस्ताव जारी किया गया है।
-आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा।