उत्तर प्रदेश
20 रुपए में 20 मिनट करें सैर, जनेश्वर मिश्र पार्क में अब बोटिंग का मजा,
लखनऊ. जनेश्वर मिश्र पार्क में अब आप पैडल बोट का भी मजा ले सकते हैं। मंगलवार को मनिस्टर शिवप्रताप और अभिषेक मिश्रा ने इसका फीता काटकर उद्घा्टन किया। इस मौके पर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पैडल बोट का किराया 20 रुपए प्रति 20 मिनट के लिए रखा गया है।आग पढ़िए लोगों ने कहा- 30 मिनट देना चाहिए समय, 10 मिनट तो बैठने में लग जाते हैं…
-इस दौरान पार्क में मौजूद लोगों ने कहा कि 20 मिनट की जगह 30 मिनट समय होना चाहिए।
-क्योंकि पहली बार जो बोटिंग करने जाता है, 10 मिनट तो उसे बैठने में ही लग जाता है।
-इस पर मिनस्टर बोले कि इस बारे में वो सीएम से बात करेंगे।
-इस पर मिनस्टर बोले कि इस बारे में वो सीएम से बात करेंगे।
गंडोला नाव का भी किराया हुआ निर्धारित
-पैडल का स्टैंड पार्क में लगाए गए झंडे के पास झील में बनाया गया है।
-पैडल बोट को कनाडा से मंगाया गया है, वही जो इसके लिए जेटी बनाई गई है, वो चीन से मंगाई गई है।
-टू सीटर और फोट सीटर पैडल बोट का किराया 20 रुपए रखा गया है । इसके लिए अभी बीस मिनट समय रखा गया है ।
-वही अगर मोटर रेस्क्यू बोट पर बैठते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा 4 लोग बैठ सकते हैं।
-इसके लिए गंडोला नाव का भी किराया निर्धारित कर दिया गया है। इसका 20 मिनट का किराया 100 रुपए रखा गया है। हालांकि, अभी इसे चालू नहीं किया गया है।
-जबकि 100 सेंटीमीटर तक के बच्चे का निशुल्क रखा गया है।
-पैडल बोट को कनाडा से मंगाया गया है, वही जो इसके लिए जेटी बनाई गई है, वो चीन से मंगाई गई है।
-टू सीटर और फोट सीटर पैडल बोट का किराया 20 रुपए रखा गया है । इसके लिए अभी बीस मिनट समय रखा गया है ।
-वही अगर मोटर रेस्क्यू बोट पर बैठते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा 4 लोग बैठ सकते हैं।
-इसके लिए गंडोला नाव का भी किराया निर्धारित कर दिया गया है। इसका 20 मिनट का किराया 100 रुपए रखा गया है। हालांकि, अभी इसे चालू नहीं किया गया है।
-जबकि 100 सेंटीमीटर तक के बच्चे का निशुल्क रखा गया है।
मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा
-अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सीएम की विकासपरक सोच का ही नतीजा है कि आज प्रदेश विकास के दिशा में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।
-सीएम ने न सिर्फ प्रदेश को बल्कि एशिया का सबसे बड़ा पार्क दिया है। वही मेट्रो, आईटी सिटी भी आने वाले समय में प्रदेश की पहचान बनेंगे।
-उन्होंने कहा कि मैं ओपेन चैलेंज करता हूं कि जितना विकास यूपी में साढ़े 4 साल में हुआ, उतना विकास किसी भी सरकार में कहीं नहीं हुआ।
-आने वाले समय में हम विकास के मामले में नंबर वन होंगे और ये सब सीएम की बदौलत संभव है।
-अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सीएम की विकासपरक सोच का ही नतीजा है कि आज प्रदेश विकास के दिशा में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।
-सीएम ने न सिर्फ प्रदेश को बल्कि एशिया का सबसे बड़ा पार्क दिया है। वही मेट्रो, आईटी सिटी भी आने वाले समय में प्रदेश की पहचान बनेंगे।
-उन्होंने कहा कि मैं ओपेन चैलेंज करता हूं कि जितना विकास यूपी में साढ़े 4 साल में हुआ, उतना विकास किसी भी सरकार में कहीं नहीं हुआ।
-आने वाले समय में हम विकास के मामले में नंबर वन होंगे और ये सब सीएम की बदौलत संभव है।
शिवप्रताप ने कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी तो मोदी को फेकू कहा
-मंत्री शिवप्रताप ने जहां सीएम का गुणगान किया, वही कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी कहा।
-उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने एक ऐसी महिला को यहां पर भेज दिया, जिसे दिल्ली में एक झाडू लगाने वाले ने दिल्ली से बाहर कर दिया।
-सीएम अखिलेश यादव गोमती साफ करवा रहे हैं, लेकिन नमामि गंगे योजना केंद्र की कहां गई, को पता नहीं।
-मोदी का नाम लिए बिना कहा कि वो गुजरात का फेकू कहा गया।
-मंत्री शिवप्रताप ने जहां सीएम का गुणगान किया, वही कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी कहा।
-उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने एक ऐसी महिला को यहां पर भेज दिया, जिसे दिल्ली में एक झाडू लगाने वाले ने दिल्ली से बाहर कर दिया।
-सीएम अखिलेश यादव गोमती साफ करवा रहे हैं, लेकिन नमामि गंगे योजना केंद्र की कहां गई, को पता नहीं।
-मोदी का नाम लिए बिना कहा कि वो गुजरात का फेकू कहा गया।
-उमा भारती हरि्दार में फूल चढ़ाकर गंगा को साफ करने के नाम गंदा करती रहती हैं।
-उन्होने कहा कि मोदी झाडू लगाकर गायब हो गए। पार्टियां ठाकुर ब्राह्मण दलित ढूंढ रहे हैं, लेकिन सीएम अखिलेश इंसान ढूंढते हैं।
-यूपी में विकास के काम बहुत सारे हुए हैं और हो रहे हैं। आने वाले सितंबर से हर मुख्यालय मंडल पर फ्री डायलिसिस की सुविधा होगी।
-शिव प्रताप ने कहा कि हमारे सीएम ने प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क बनाया, क्योंकि उन्हें पर्यावरण की चिंता है।
-दूसरे लोग केवल बातें करते हैं, लेकिन हमारे सीएम ने हर कही बात को करके दिखलाया है।
-उन्होने कहा कि मोदी झाडू लगाकर गायब हो गए। पार्टियां ठाकुर ब्राह्मण दलित ढूंढ रहे हैं, लेकिन सीएम अखिलेश इंसान ढूंढते हैं।
-यूपी में विकास के काम बहुत सारे हुए हैं और हो रहे हैं। आने वाले सितंबर से हर मुख्यालय मंडल पर फ्री डायलिसिस की सुविधा होगी।
-शिव प्रताप ने कहा कि हमारे सीएम ने प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क बनाया, क्योंकि उन्हें पर्यावरण की चिंता है।
-दूसरे लोग केवल बातें करते हैं, लेकिन हमारे सीएम ने हर कही बात को करके दिखलाया है।
-उन्होंने कहा कि आजकल राजनीतिक माहौल गरमाया है। वो लोग अगर यहां आ जाएंगे तो ठंडे हो जाएंगे।