Breaking News
Will Hrithik Roshan Tiger Shroff War Break 5 Top Highest Earn Film
www.vicharsuchak.in

17 रिकॉर्ड तोड़ चुकी टाइगर-ऋतिक की ‘वॉर’

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर अब तक 17 रिकॉर्ड बना चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 8 और तीसरे दिन 9 रिकॉर्ड बनाए। 4 दिन में वॉर 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। लेकिन 200 करोड़ का आंकड़ा छूने से पहले वॉर का सामना भारतीय सिनेमा की 5 सबसे बड़ी फिल्मों से है, जिन्होंने कुछ ही दिनों में ये आंकड़ा पार लिया था। क्या वॉर इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

bahubali 2
bahubali 2

बाहुबली 2
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन। भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 ने मात्र 6 दिन में ही 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर दिया था। वॉर रिलीज हुए 4 दिन बीत चुके हैं और अब तक फिल्म 128 करोड़ ही कमा सकी है, तो ऐसे में इस बात की उम्मीद कम है कि ये फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

दंगल
दंगल

दंगल
आमिर खान की फिल्म दंगल को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में माना जाता है। फोगाट बहनों और उनके पिता की जिंदगी से प्रेरित यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत सहित अन्य देशों में भी खूब कमाई की। दंगल ने मात्र 8 दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी। हो सकता है कि वॉर इस फिल्म के रिकॉर्ड के पास तक पहुंच जाए।

sanju
sanju

संजू
संजय दत्त की बायोपिक संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त की शानदार भूमिका निभाई। दर्शकों ने भी इस फिल्म को खूब पसंद किया। इसी के चलते फिल्म ने 7 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब वॉर इस फिल्म को टक्कर दे पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

tiger zinda hai
tiger zinda hai

टाइगर जिंदा है
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में बताया गया था कि टाइगर यानी सलमान खान 40 नर्स की जान आतंकियों से बचाता है, जिसमें 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्स हैं। इस फिल्म ने भी सिर्फ 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।

pk
pk

पीके
आमिर खान की फिल्म ने पीके ने लोगों को खूब हंसाया। दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आए पीके यानि आमिर खान को लोगों ने हाथों हाथ लिया। अच्छी कहानी और बढ़िया निर्देशन ने दर्शकों को अपनी तरफ खींच लिया और इसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म ने 9 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब वॉर का सामना पीके से होगा। ताजा आंकड़े देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वॉर इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती है।