Breaking News
भारतीय अंतरिक्ष

14 फरवरी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का रॉकेट लॉन्च;

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अनुसार, 14 फरवरी की सुबह 5.59 बजे अपने सबसे भरोसेंद रॉकेट PSLV-C52 से इस साल की पहली लॉन्चिंग की शुरुआत करने वाला है। इस रॉकेट को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्चपैड पर असेंबल किया जा रहा है, और इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। लॉन्च की प्रक्रिया सुबह 4:29 से ही शरू हो जाएगी जबकि काउन्टडाउन 25-30 मिनट पहले शुरू हो जाएगा। ये रॉकेट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में भारत के रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च होगा। EOS-04 को 529 किमी की सूर्य-तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

श्रीवल्ली गाने का भोजपुरी वर्जन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया;

EOS-4/RISAT-1A सैटेलाइट के साथ दो और सैटेलाइट भी होंगे

पहला- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंट एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया INSPIREsat-1 ,और दूसरा होगा इंडिया-भूटान ज्वाइंट सैटेलाइट INS-2B इसरो के अनुसार, स्पेस एजेंसी पृथ्वी की निचली कक्षा में अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-4/RISAT-1A को स्थापित कर सकती है।

इससे पहले INS-2B की लॉन्चिंग मार्च 2022 में तय की गई थी, परंतु अभी इसे EOS-4 के साथ लॉन्च किया जाएगा। EOS-04 सैटेलाइट 1710 किलोग्राम का है जिसे पृथ्वी के 529 किलोमीटर दूर पोलर ओरबिट में तैनात किया जाएगा।

दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पिछले साल जुलाई 2021 में EOS-4/RISAT-1A सैटेलाइट को PSLV-C52 रॉकेट से लॉन्च करेगा जोकि एक माइक्रोवेव रिमोट सैटेलाइट है। कोरोना के कारण ये लॉन्चिंग टलती रही, परंतु अब इसकी लॉन्चिंग आखिरकार हो रही है।