Breaking News

सोनाक्षी ने जिस बच्‍ची को लगाया गले, उसका 2 साल से दादा कर रहा था Rape

लखनऊ. यहां एक 11 साल की बच्‍ची से उसी का दादा पिछले 2 साल से रेप कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, बच्‍ची को चाइल्‍ड केयर भेज दिया गया है। शुक्रवार को बातचीत में बच्‍ची ने कहा, वह चाइल्‍ड केयर में नहीं रहना चाहती है। उसे बाहर निकलना है और पढ़ाई करके आगे बढ़ना है।

दादा ने कहा था, बुड्ढ़ा हो गया हूं, ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी

– मामला राजधानी के गायत्रीनगर थाना क्षेत्र का है।
– यहां रहने वाली एक लड़की अल्‍का (बदला नाम) का उसी का दादा पिछले 2 साल से रेप कर रहा था।
– अल्‍का ने बताया, सगे के नाम पर इस दुनिया में सिर्फ मेरी मां है, जो वर्तमान में लखीमपुर में अपने तीसरे पति के साथ रह रही हैं।
– मैं दूसरे पिता धीरेंद्र के पिता धर्मेंद्र यादव के घर रह रही थी। मेरी मां मुझे यहां छोड़ गई थी।
– एक दिन रात में दादा धर्मेंद्र हाफ पेंट पहनकर मेरे कमरे में आ गए। घबराकर मैंने पास में सो रही अपनी सौतेली बहन को जगा दिया।
– तभी घर के सभी लोग जाग गए। जब दादा से पूछा गया तो सबसे कह दिया कि बाथरूम करने उठा था, अंधेरे में गलती से दूसरे कमरे में चला गया।

– एक दिन दादी किसी रिश्‍तेदार के वहां गईं थीं। घर में भी कोई नहीं था, तभी दादा निर्वस्‍त्र होकर मेरे कमरे में आ गया।
– विरोध करने पर बोला कि मैं अब बुड्ढ़ा हो गया हूं, ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी।
– इसके बाद तो मानों दादा का मेरे साथ रिलेशन बनाना आम सी बात हो गई थी।

चाइल्‍ड केयर की मदद से दलदल से निकली बच्‍ची

– इस बीच गत 29 जुलाई को एनजीओ रेड ब्रिगेड की हेड ऊषा विश्‍वकर्मा अल्‍का के घर उससे मिलने पहुंची थीं।
– अल्‍का ने बताया, ऊषा मैम को देख मैं रो पड़ी और पूरी बात उनको बताई।
– वो मुझे तुरंत अपने साथ चाइल्‍ड केयर ले आईं और दादा के खिलाफ मड़‍ियांव थाने में शिकायत दी।
– वहीं, मामले की सूचना मिलते ही दादा मौके से फरार हो गया।
– लेकिन 1 अगस्‍त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोनाक्षी सिन्‍हा की फेवरेट है ये बच्‍ची

– मार्च 2016 में रेड ब्रिगेड की तरफ से अल्‍‍का कलर्स चैनल के शो मिशन सपने के मंच पर परफॉर्म करने गई थी।
– उस शो की जज सोनाक्षी सिन्‍हा थीं। अल्‍का की परफॉर्मेंस देख सोनाक्षी भी हैरान हो गईं थीं।
– उन्‍होंने स्‍टेज पर आकर अल्‍का की खूब तारीफ की थी।

कैसे रेड ब्रिगेड से जुड़ी अल्‍का?

– साल 2010 में अल्‍का की उम्र 5 साल की थी। तभी उसकी मां पार्वती उसे लेकर रेड ब्रिगेड के पास गई थी।
– उन्‍होंने रेड ब्रिगेड के तहत चलने वाले कार्यक्रम (बाल मंच) में अल्‍का का एडमिशन करा दिया।
– ताकि अल्‍का की पढ़ाई और देखरेख अच्‍छे से हो सके।