Breaking News

यूपी में 3.5 सीएम कर रहे हैं शासन, शंखनाद रैली में अमित शाह ने कहा

लखनऊ. बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह सोमवार को बूथ मेंबर्स की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए बाराबंकी पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘यूपी में साढ़े तीन सीएम हैं। यहां दो चाचा मिलकर एक, एक अखिलेश, एक मुलायम और आधे आजम खान शासन कर रहे हैं।’ वहीं, कौमी एकता दल के सपा में विलय पर उन्होंने कहा कि चाचा ने मुख्तार अंसारी की पार्टी से विलय कर लिया और अब भतीजे को गुस्सा आ रहा है कि विलय नहीं मानेंगे। वे नाटक कर रहे हैं।
मुख्तार के नाम पर अखिलेश नाटक कर रहे हैं
– अखिलेश मुख्तार अंसारी का नाटक करते हैं, वह अतीक अहमद पर क्या करेंगे।
– सपा में मुख्तार और अतीक अहमद जैसे कई हैं।
– सपा गुंडे माफियाओं से भरी पड़ी है।
– बसपा में दलितों का सिर्फ उपयोग हुआ।
– मायावती ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया।
ऐसा नारा लगाएं कि सरकार की नींद उड़ जाए
– 2014 में देश में जो बड़ा परिवर्तन हुआ उसका कारण यूपी है।
– नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आई है।
– सरकार की नींद उड़ जाए, ऐसा नारा लगाएं।
– राम राज्य की कल्पना अवध से पैदा हुई।
– दो साल में मोदी सरकार ने परिवर्तन लाया।
मनमोहन सरकार को सपा-बसपा का था समर्थन
– मनमोहन सरकार को सपा-बसपा ने समर्थन किया था।
– यूपी को सपा और बसपा ने लूटा है।
– एक समय कांग्रेस-सपा-बसपा मिले हुए थे।
सरकार की योजनाएं, प्रदेश तक नहीं पहुंचती
– केंद्र की योजनाओं से जनता को फायदा हो रहा है, लेकिन ये यूपी तक नहीं पहुंच रही है।
– उत्तर प्रदेश में गरीबी दूर क्यों नहीं हुई।
– फसल बीमा योजना नीचे तक नहीं पहुंची।
– जब तक यूपी का विकास नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता।
– यूपी का विकास करना है तो सपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए।
– पीएम कितनी भी योजनाएं बनाएं, यूपी को लाभ नहीं मिल रहा।
– यूपी सरकार योजनाएं, जनता तक नहीं जाने देती।
– यूपी की सरकार बदल दीजिए, विकास शुरू हो जाएगा।
– मोदी केवल गुजरात के नहीं हैं। वह पीएम और वाराणसी के सांसद भी हैं।
केंद्र के दिए पैसे का जनता हिसाब ले
– केंद्र सरकार ने यूपी को जो दो लाख करोड़ रुपए दिया , वह कहां गया, जनता इसका हिसाब ले।

– यूपी में बिजली नहीं आती, दवाएं नहीं मिलती।

– केंद्र से यूपी को मिले पैसे का जनता हिसाब ले।
कब्जा हटाना चुनाव का मुद्दा
– मथुरा में जो हुआ वह सरकार की नाकामी है।
– जवाहरबाग कांड शर्मनाक है।
– मथुरा को सरकार घटना ही नहीं बताती।
– जमीन कब्जा हटवाना चुनाव का मुद्दा है।
– यहां की पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं करती, दूसरों की क्या करेगी।
– यूपी के थानों में फरियादियों का शोषण होता है
– यूपी में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब लो एंड ऑर्डर है।
प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है
– 2014 लोकसभा चुनाव में जो जनता ने किया, इसे दोहराना है।
– यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।
– मोदी के हाथ मजबूत करने हैं।
बारिश के बाद हुई थी परेशानी
बताते चलें कि सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश से कार्यक्रम स्थल पर लगे पंडाल के साथ-साथ पूरे मैदान में पानी भर गया था। अमित शाह के स्वागत के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई होर्डिंग भी गिर गई थी। इससे कार्यक्रम के आयोजन पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया था।