Breaking News

यूपी प्रभारी ओम माथुर ने कि‍या उद्घाटन, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज

लखनऊ. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शु्क्रवार को होने जा रही है। सुबह करीब 11 बजे इसका उद्घाटन यूपी प्रभारी ओम माथुर ने कि‍या। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिए गए निर्णयों पर चर्चा हो रही है।
कार्यसमिति में इस बात की भी रूपरेखा बनाने पर भी चर्चा हो रही है कि किस तरह से सपा सरकार की असफलताओं को जनता तक पहुंचाया जाए। वहीं राष्ट्रीय कार्यसमिति ने जो निर्णय लिए हैं उसे अब 21 दिन में मंडल स्तर तक पहुंचाना अनिवार्य कर दिया गया। कार्यसमिति में इसकी भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
अब राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के सात दिन बाद प्रदेश कार्यसमिति, फि‍र उसके सात दिन बाद महानगर और जिला कार्यसमिति की बैठक होना जरूरी होगा। यही वजह है कि इस बैठक में यूपी प्रभारी ओम माथुर के साथ सभी जिलों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है।
वहीं जिस तरह से विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपने कैंडि‍डेट्स की घोषणा शुरू कर दी है उसके बाद बीजेपी पर भी उम्मीदवारों की घोषणा का दबाव है। उधर बसपा ने भी अपने ज्यादातर कैंडि‍डेट्स तय कर लिए हैं। ऐसे में कार्यसमिति में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
बैठक में यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष एलके वाजपेयी ने क्‍या कहा
– सपा सरकार पर साधा निशाना, सपा का विकास अंधेरी गलियों में गुम हो गया है।
– 2017 चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रयास यह है कि‍ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर जनता के बीच जाएंगे।
– डिजिटल इंडिया से देश आगे बढ़ रहा है, गैस सब्सिडी योजना से बिचौलिए कम हुए।
– केंद्र यूपी सरकार की भरपूर मदद कर रहा है, यूपी सरकार का आरोप गलत है।
– कौशल विकास योजना से बेरोजगारी दूर की जा रही है। जनधन योजना से गरीबों के खाते खुले हैं।
– दो साल में केंद्र सरकार ने किसानों, युवाओं, गरीबों के लिए बहुत काम किया।
– उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल है, सपा का विकास का नारा धोखा है।