Breaking News
bihar board
bihar board

मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी- औरंगाबाद की ramayani rai बनीं टॉपर

पटना – मैट्रिक (Matric) परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। रिजल्‍ट के पास प्रतिशत 79.88 रहा है। बाेर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.inbiharboardonline.com पर रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इसे एसएमएस के माध्‍यम से भी जाना जा सकता है। पटना के खुसरुपुर महादेव हाईस्कूल की छात्रा निर्जला कुमारी चौथी टॉपर हैं। तीन पांचवें टॉपर भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशील कुमार और खेड़ाई के निखिल कुमार हैं सेकेंड टॉपर सानिया के पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं। सानिया बड़ा होकर डॉक्‍टर बनना चाहती हैं। दूसरे सेकेंड टॉपर विवेक आइआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। टॉपर रामायणी राय को 490 अंक की थी उम्‍मीद। बताया- टॉप करने के लिए की थी पढ़ाई। बड़ा होकर जर्नलिस्‍ट बन आम लोगों की आवाज बनना चाहती हैं।  इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स कौन-कौन रहे,   इस साल नहीं दिखा सिमुलतला स्‍कूल का जलवा। टॉप पांच में नहीं मिली जगह। छठे स्‍थान पर सिमुलतला की प्रिया राज।

बोर्ड कार्यालय में शिक्षा मंत्री कुमार चौधरी ने रिजल्‍ट जारी किया

ramayani rai
ramayani rai

कुल 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। औरंगाबाद के दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं। नवादा की सानिया एवं मधुबनी के विवे‍क सेकेंड टॉपर रहे हैं। थर्ड टॉपर प्रज्ञा कुमारी औरंगाबाद से हैं। मैट्रिक का रिजल्‍ट तीन बजे जारी हो जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in पर उसे देख सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट का लिंक क्लिक करें। आगे प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल नंबर व रोल कोड आदि जानकारियां भरें और क्लिक करें। रिजल्‍ट सामने आ जाएगा।

बिहार बोर्ड मुख्‍यालय में इसके जारी किए जाने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड की वेबसाइट्स पर ट्रैफिक भी बढ़ रहा है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक हुई थी। इसका रिजल्‍ट पहले ही जारी हो जाता, अगर पूर्वी चंपारण में पेपर लीक की घटना नहीं हुई होती। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी आज अपराह्न तीन बजे बोर्ड के पटना स्थित मुख्‍यालय में रिजल्‍ट जारी करेंगे।  रिजल्ट जारी होते हीं बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से उसके क्रैश होने की आशंका रहेगी। ऐसे में आप बिलकुल परेशान न हों।

 

 

Pakistan political crisis : अविश्वास प्रस्ताव वापस लें तो भंग कर देंगे असेंबली…….

परीक्षार्थी सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result) की वेबसाइट पर भी नतीजे देख सकते हैं।  मैट्रिक के रिजल्‍ट में अब कुछ घंटों का इंतजार शेष बचा है। परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हैं। कौन बनेगा टॉपर, इसे लेकर उत्‍सुकता भी बढ़ती जा रही है।  बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में इस बार भी टापर्स वेरिफेकेशन के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय से ज्यादा छात्रों को बुलाए जाने की खबर है।  बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्‍ट को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। आज अपराह्न तीन बजे शिक्षा मंत्री रिजल्‍ट जारी करेंगे। इसका इंतजार 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी कर रहे हैं।  इस साल के रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला स्‍कूल का जलवा बरकरार रहेगा। टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए इस स्‍कूल के कई छात्र बुलाए गए थे। माना जा रहा है कि बीते साल की तुलना में रिजल्‍ट का पास प्रतिशत बढ़ने की उम्‍मीद है। बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की उत्सुकता बढ़ी हुई है।

छात्र अच्छे रिजल्ट आने की उम्मीद कर रहे हैं।  बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।  बिहार मैट्रिक का रिजल्ट आज जारी होने वाला है। बताया जाता है कि इस बार परिणाम पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट को लेकर साइबर कैफे में विशेष तैयारी की गई है। वैसे छात्र मोबाइल पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

रिजल्‍ट आज आना है यह जानकर परीक्षार्थियों की उस्‍तुकता बढ़ गई है। वे जल्‍द घड़ी की सूई के 12 तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परिणाम जारी करेंगे। बताया जाता है कि इस वर्ष परिणाम अन्य वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है। पूर्वी चंपारण के 25 केंद्रों की परीक्षा रद्द होने के कारण इन केंद्रों की परीक्षा दोबारा 24 मार्च को आयोजित की गई थी। इसी कारण परिणाम में विलंब हुआ है। दोबारा परीक्षा की नौबत नहीं आई होती तो रिजल्‍ट और पहले जारी किया जा सकता था।  आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले जारी करने जा रहा है। देश के दूसरे किसी परीक्षा बोर्ड ने अभी तक जारी नहीं किया है। ऐसा ही रिकॉर्ड बिहार बोर्ड के परीक्षा में भी बनाया है।  बिहार में इस वर्ष 16 लाख, 48 हजार परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है, जिनके बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।

इस वर्ष 17 फरवरी से 24 तक मैट्रिक की परीक्षा राज्य की 1525 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।  इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्‍ट जारी करने को लेकर अपना ही रिकार्ड तोड़ देगा। पिछले साल मैट्रिक का रिजल्‍ट 5 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार रिजल्‍ट मार्च में ही जारी हो रहा है।  बिहार बोर्ड की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर की ओर से दी गई है।

bihar board
bihar board

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी करने के लिए तारीख और समय का एलान औपचारिक तौर पर कर दिया है। समिति की ओर से बताया गया है कि 31 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर एक बजे रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं बोर्ड की ओर से आज ही पूरी कर ली गई हैं।  बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी करने के दिन व वक्‍त की घोषणा कभी भी कर सकता है। रिजल्‍ट जारी किए जाने के बाद biharboardonline.bihar.gov.in पर डाउनलोड लिंक लाइव होगा।

आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार उपस्थित रहेंगे।  बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट को लेकर बड़ी सूचना सूत्रों के अनुसार- कल जारी हो सकता है रिजल्‍ट। रिजल्‍ट को लेकर बिहार बोर्ड की सूचना का इंतजार है। बोर्ड ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है। माना जा रहा है कि रिजल्‍ट को लेकर कोई बड़ी जानकारी आज जरूर आएगी।

मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को लैपटॉप तथा नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। फर्स्‍ट टॉपर को एक लाख रुपये के साथ लैपटॉप एवं किंडल ई-बुक रीडर, सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये के साथ लैपटॉप एवं किंडल ई-बुक रीडर तथा थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये के साथ लैपटॉप एवं किंडल ई-बुक रीडर दिए जाएंगे। रिजल्ट निकलने के बाद अगर कोई परीक्षार्थी अपने प्राप्‍तांकों से असंतुष्ट हो तो वह अपनी कापियों की जांच के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए प्रति विषय निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। मैट्रिक की कापियों का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 को पूरा हो जाना था, लेकिन इसमें विलंब हुआ। कारण पूर्वी चंपारण जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होना था। वहां 24 मार्च 2022 को दोबारा परीक्षा ली गई।

बिहार बोर्ड रिजल्ट देने की पूर्व जानकारी अपने ट्विटर हैंडल @officialbseb पर देता है। आज बोर्ड की तरफ से इस जानकारी पर सबों की नजरें टिकी हैं। उम्‍मीद है कि बोर्ड आज पूर्व जानकारी देकर रिजल्ट जारी कर सकता है।  बिहार बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट आप एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन से  BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर मैसेज करें। रिजल्‍ट माेबाइल पर आ जाएगा।

मैट्रिक का रिजल्‍ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। बीते चार सालों के दौरान सबसे कम रिजल्‍ट बीते साल हीं रहा था। इसके पहले के सालों में रिजल्‍ट लगातार बढ़ता रहा था। आइए डालते हैं नजर, बीते चार सालों के रिजल्‍ट पर…

  • – 2021: 78.17 प्रतिशत।
  • – 2020: 80.59 प्रतिशत।
  • – 2019: 80.73 प्रतिशत।
  • – 2018: 68.89 प्रतिशत।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा में पिछले साल 78.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। बोर्ड ने पिछले साल रिजल्‍ट पांच अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था। इस साल उसके पहले रिजल्‍ट आ रहा है। रिजल्‍ट के लिए बोर्ड कर सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है।

 बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी होगा। ये वेबसाइट्स हैं…

  • – onlinebseb.in
  • – biharboardonline.com
  • – biharboardonline.bihar.gov.in

 

 रिजल्ट कैसे करें चेक

रिजल्‍ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी उसे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in वेबसाइट पर प्राप्‍त कर सकते हैं। वेबसाइट का होमपेज खोलें। वहां 10वीं के रिजल्ट का लिंक क्लिक करें। फिर 10वीं की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल नंबर व रोल कोड तथा अन्‍य अपेक्षित जानकारियां भर क्लिक करें। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा। परीक्षार्थी अपने रिजल्‍ट को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। टॉपर्स वेरिफिकेशन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को बुलाया गया था। ऐसे में लग रहा है कि इस साल के रिजल्‍ट में भी पहले की तरह हीं इस विद्यालय का जलवा कायम रहेगा। पिछले साल 10वीं के टॉप 10 की सूची में यहां के 13 छात्र शामिल थे। बिहार बोर्ड ने 17 से 24 फरवरी 2022 तक मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार इसका रिजल्‍ट तैयार है, जिसकी घोषणा आज की जा सकती है।