Breaking News

मुरादाबाद मे पत्रकारों पर हमले की घटना अति निन्दनीय, दोषियों पर हो कार्रवाई : मारकंडे मणि त्रिपाठी

 

गोरखपुर।सत्ता जाने की झुंझलाहट व उसे वापस पाने की जद्दोजहद मे जुटे सपाई किस कदर बौखलाए हुये है इसका नमूना कल रात मुरादाबाद मे सपा प्रमुख की प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान देखने को मिला। सबसे दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि उप्र के जनपद मुरादाबाद मे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस मे पत्रकार द्वारा सवाल पूछने से बौखलाए अखिलेश यादव ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहकर पत्रकारों पर हमला करा दिया।जिससे कई पत्रकारों को गम्भीर चोटें आयी है।पत्रकार फरीद सम्सी गम्भीर रूप से घायल हुये है।सपा प्रमुख की मौजूदगी मे पत्रकारों पर हमले की निन्दा करते हुये गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी ने पत्रकारों पर हमले को कायराना हमला करार देते हुये कहा है। कि लोकतंत्र मे सवाल पूछना लोकतंत्र की खूबसूरती है।पत्रकार का काम ही सवाल पूछना है।पत्रकार के सवाल पूछने पर सपा प्रमुख का पत्रकार पर भडकना दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की कराकर पिटाई कराना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। सपा प्रमुख ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है।श्री त्रिपाठी ने योगी आदित्यनाथ से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुये कहा की उप्र मे पत्रकारों मे असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नही है।इसलिए सरकार तुरंत पत्रकार सुरक्षा बनाने की ओर कदम उठाये। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि मुरादाबाद घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।श्री त्रिपाठी ने सभी पत्रकारों से अपील करते हुये कहा की छोटे बडे का भेद छोड सभी पत्रकार साथी एकजुटता का परिचय देते हुये प्रेस की आजादी के लिये संघर्ष करें।तभी लोकतंत्र व प्रेस सुरक्षित रह पायेंगे। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को फैक्स कर ज्ञापन सौंपा।