Breaking News
www.vicharsuchak.in

मुंबई उरण में ओएनजीसी के प्‍लांट में आग से 4 की मौत

  • फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 3 घंटे में ओएनजीसी प्लांट में लगी आग पर काबू पाया
  • दमकल कर्मियों ने प्लांट में फंसे 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला
  • ओएनजीसी ने कहा- प्लांट से गैस की सप्लाई रोकी, इसे हजीरा प्लांट के लिए डायवर्ट किया

मुंबई. नवी मुंबई के उरण स्थित ओएनजीसी के प्‍लांट में मंगलवार सुबह 7 बजे भीषण आग लग गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, इनमें से तीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। करीब 25 लोगों को प्लांट से सुरक्षित निकाला गया।

नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने कहा कि प्लांट के वाटर ड्रेनेज सिस्टम से लेवल-3 की आग भड़की। मृतकों में तीन सीआईएसएफ फायर यूनिट के जवान है। एक ओएनजीसी का कर्मचारी है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ओएनजीसी ट्वीट कर बताया कि प्लांट से गैस की सप्लाई रोकी गई है। इसे हजीरा प्लांट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। एहतियातन आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया था।