Breaking News

मायावती के पिता के निधन पर योगी, प्रियंका,अखिलेश ने जताया गहरा दुख

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव ने शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया सुश्री मायावती के पिताजी श्री प्रभुदयाल जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया सुश्री मायावती जी के पिता जी के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि। गौरतलब है कि सुश्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 साल की उम्र में गुरूवार को निधन हो गया था। बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने इसकी जानकारी विज्ञप्ति के जरिये साझा की।