Breaking News

माघ मेला अधिकारी शेषमणि पाण्डेय मंगलवार को संभालेंगे कार्यभार

प्रयागराज । माघ मेला अधिकारी वरिष्ठ आईएएस शेषमणि पांडेय मंगलवार दोपहर दो बजे परेड स्थित मेला कार्यालय में कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2021-22 दिव्य और भव्य होगा। शासन की मंशा के अनुरूप इसकी भव्यता को और बेहतर बनाया जाएगा। जिससे यह विश्व पटल पर आ सके।
नवनियुक्त माघ मेलाधिकारी शेषमणि पांडे प्रतापगढ़ के बाघराय थाना निवासी हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। यह 1993 बैच के सीनियर पीसीएस अधिकारी थे। इनकी पहली तैनाती नैनीताल, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में एसडीएम के पद पर हुई थी। श्री पाण्डेय प्रयागराज जिले में मुख्य राजस्व अधिकारी, सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज, संयुक्त सचिव इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, उप सचिव उप्र लोक सेवा आयोग और नगर आयुक्त प्रयागराज जिला के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।
श्री पाण्डेय को 2012 में आईएएस पद पर पदोन्नति मिली। पहली तैनाती सीईओ भदोही विकास प्राधिकरण में हुई, उसके बाद चित्रकूट के डीएम बने। विशेष सचिव हथकरघा के बाद अमेठी डीएम के पद पर तैनाती हुई थी। वर्तमान समय में विशेष सचिव हथकरघा के पद से मेलाधिकारी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के पद पर तैनाती हुई है। शासन ने इनकी व्यवहार कुशलता, कर्तव्य परायणता, सादगी और कार्यशैली को देखते हुए माघ मेला प्राधिकरण का पहला आईएएस मेला अधिकारी बनाया बनाया है।
इसके पहले जो भी मेला अधिकारी होते थे वह एसीएम स्तर के होते थे, जो डीएम प्रयागराज के अण्डर मे रहकर माघ मेला सम्पन्न कराते थे। शेषमणि पांडे की यह पहली नियुक्ति है। उनके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है कि दंडी वाड़ा, आचार्य वाड़ा, खाक चौक, प्रयागवाल सभा में जमीन और सुविधा को लेकर आपसी विवाद ज्यादा है। इससे गुटबाजी बढ़ी है। इस समस्या को सुलझाते हुए जमीन आवंटन करा कर माघ मेले को सकुशल सम्पन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती है।