Breaking News

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आए कुल 12 हजार फार्म

उन्नाव। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीते एक माह के विशेष अभियान के तहत कुल बारह हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अब तक 11069 मतदाताओं के नये नाम बढ़ाए गए। उक्त जानकारी तहसीलदार विराग करवरिया ने दी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नवम्बर माह में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी विशेष तिथियों के सफल क्रियान्वयन के बाद कुल 12152 आवेदन तहसील क्षेत्र से प्राप्त हुए। इसमें 11069 पात्र आवेदकों के नाम मतदाता सूची में नये सिरे से जोड़े गए। साथ ही मृतक, दोहरा नामांकन समेत विभिन्न कारणों से कुल 551 नामों को सूची से पृथक भी किया गया। नवागत तहसीलदार विराग करवरिया ने हमारे संवाददाता को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए प्राप्त सभी आवेदनों की जांच के पश्चात मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में नये नामों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि पत्रावलियों को तैयार कर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।