Breaking News

भारतीय रेलवे की नई पहल, ट्रैफिक कम करने के लिए लंबी लूप लाइन का निर्माण

नई दिल्ली :भारतीय रेलवे के दक्षिण मध्य जोन ने आंध्र प्रदेश के विजयवा़ड़ा स्टेशन के बिक्कावोलू स्टेशन पर पहली लंबी लूप लाइन चालू की है। ये लाइन व्यस्त विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम वाले रूट पर है।

रेलवे में, लूप लाइन का निर्माण इसलिए किया जाता है ताकि स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों को खड़ा किया जा सके। इसके अलावा लूप लाइंस की मदद से ट्रेन के संचालन को आसान किया जाता है। सामान्य तौर पर इन लूप लाइंस की लंबाई 750 मीटर होती है, जो इंजन के साथ एक पूरी लंबाई वाली ट्रेन को समायोजित कर सकता है।
बढ़ती मांग और ज्यादा औसतन गति को देखते हुए भारतीय रेलवे लगभग 1,500 मीटर लंबी लूप लाइन बनाने की तैयारी में है।

लूप लाइन जय किसान जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए अनुकूल होगी, जहां दो माल गाड़ियों को जोड़ा जाता है।
मालगाड़ियों को मुख्य रेगुलर लाइन से हटाकर पैसेंजर ट्रेन के समय में सुधार होगा।
मालगा़ड़ियों के ज्यादा ठहराव के बिना ट्रेनों को तेज गति से चलाने के लिए यह प्रभावी है।
सभी ट्रेनों के संचालन में सुधार।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों को खड़ी करने की व्यवस्था हो सकेगी।
रेल मंत्रालय ने पहले ही छह स्टेशनों पर लंबी लूप लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। वहीं बिक्कावोलू स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया और डेडलाइन से पहले ही वहां लूप लाइन तैयार हो गई। बिक्कावोलू स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण कार्य पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को बिना बाधित किए किया गया।