Breaking News

भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज । विश्व पटल पर भारत और भारत की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन महिलाओं का सम्मान, स्वच्छ स्वस्थ और मजबूत भारत का निर्माण करना है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं योगी सरकार प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का कार्य कर रही है।
उक्त विचार कैबिनेट जलशक्ति एवं प्रभारी मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने सिविल लाइन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पार्क एवं स्वरूपरानी हॉस्पिटल नार्थ मलाका स्थित ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा पार्क की स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर को आत्मनिर्भर भारत श्रेष्ठ भारत को साकार रूप देने वाली देश की महिलाओं, बेटियों एवं बहनों को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पधार रहे हैं। उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एवं प्रयागराज के नागरिकों में उत्साह व्याप्त है।
महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह-जगह पर तोरण द्वार, स्वागत द्वार, मुख्य चौराहों पर स्वागत पॉइंट बनाए जा रहे हैं। महानगर के सभी चौराहों पर स्थापित महापुरुषों क्रांतिकारियों की प्रतिमा पार्कों की स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज इसके अलावा विभिन्न स्थानो मे सिविल लाइन स्थित तुलसी एवं राम मनोहर लोहिया प्रतिमा पार्क पर विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित शहीद पदमधर की मूर्ति पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एडीसी कॉलेज कीडगंज शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, स्वर्गीय छुन्न गुरु की प्रतिमा घंटाघर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भारद्वाज स्थित पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, तेलियरगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पर विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी एवं महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पूर्व विधायक दीपक पटेल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी दुबे, कुंज बिहारी मिश्रा, राजू पाठक, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, गिरिजेश मिश्रा, मृत्युंजय तिवारी, विजय श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, प्रिया कैथवास, रीता सिंह, अनीता पांडे, रेहाना खातून, हिमालय सोनकर, धीरज केसरवानी, राहिल हसन, मुकेश लारा, आयुष अग्रहरी, दिनेश विश्वकर्मा, शिखा खन्ना, सुनीता चोपड़ा, रितेश मिश्रा आदि महानगर के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।