Breaking News

बोले- 22 सितंबर को दिखाएंगे ताकत, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं स्‍वामी प्रसाद

लखनऊ.बसपा के बागी स्‍वामी प्रसाद मौर्य जल्‍द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और उनके बीच सहमति बन गई है और 8 अगस्‍त को वह बीजेपी में शामिल हाे सकते हैं। मंगलवार को dainikbhaskar.com से बातचीत में उन्‍होंने मायावती द्वारा संसद में दलि‍त उत्‍पीड़न का मामला उठाने पर उन्‍हें आड़े हाथों लिया है।
उन्‍होंने कहा है कि मायावती को गुजरात का दलि‍त उत्‍पीड़न नजर आता है, लेकिन यूपी का नहीं। मायावती को यूपी की तरफ भी देखना चाहि‍ए, जहां की वह 4 बार सीएम रही हैं। मौर्य ने बताया कि अभी उनका पूरा ध्‍यान 22 सि‍तंबर को रमाबाई मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने पर है।
दलितों की आंख में झोंकी जा रही धूल
– मौर्य ने कहा कि यह दलि‍तों की आंख में धूल झोंकने के सि‍वा और कुछ भी नहीं है।
– यूपी में दलि‍त उत्‍पीड़न, दलि‍तों की हत्‍याओं, दलि‍त महि‍लाओं के साथ रेप, गैंगरेप कर शव को पेड़ पर टांगने जैसी हजारों घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कि‍सी भी घटना पर मायावती ने संवेदना तक जाहिर नहीं की।
– जब आज माया की जमीन खि‍सक रही है तो उनको दलि‍त याद आ रहे हैं, जबकि दलि‍त और पिछडे उनसे अलग हो चुके हैं।
देवी होने का ढोंग करती हैं मायावती
– मौर्य ने आगे कहा कि मायावती देवी होने का ढोंग करती हैं और दलि‍तों की भावनाओं के साथ केवल खि‍लवाड़ करती हैं।
– संसद में उनकी दलि‍तों के प्रति हमदर्दी केवल छलावा है।
– वह अंबेडकर के मिशन की बलि देने के साथ ही कांशीराम के विचारों की हत्या कर रही हैं।
– खुद को दलितों की देवी कहने वाली मायावती दलितों के वोट बेचने वाली हैं।
– वह जनहित के मुद्दे को छोड़कर स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं।

22 सि‍तंबर को कराएंगे शक्‍ति का अहसास

– स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी उनका पूरा ध्‍यान 22 सि‍तंबर को रमाबाई मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने पर है।
– वह इसके लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्‍हें अपार जनसमर्थन भी मि‍ल रहा है।
– इस सिलसिले में 20 अगस्‍त को बरेली मंडल, 21 को मुरादाबाद, 22 को सहारनपुर और 23 को मेरठ में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
– वहीं, दूसरे चरण में 28 को कानपुर, 29 को अलीगढ़, 30 को आगरा मंडल दौरे का कार्यक्रम होगा।
– इसके बाद 2 सितंबर को झांसी और 3 को चित्रकूट में बैठक होगी।