Breaking News

मनोज कुमार ने प्रेसिडेंट को दिया रिटर्न गिफ्ट, अमिताभ-कंगना को नेशनल अवॉर्डम

नई दिल्ली.प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को दिल्ली में 63rd नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए। फिल्मों में योगदान के लिए मनोज कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन को कॅरियर का चौथा और कंगना रनौट को तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला। बेस्ट फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली नवाजे गए। संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सेरेमनी में कौन सेलेब्स पहुंचे… मनोज कुमार ने प्रेसिडेंट को दिया गिफ्ट…
– दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के तहत मनोज कुमार को राष्ट्रपति ने स्वर्ण कमल के साथ-साथ 10 लाख रुपए की राशि और शाॅल भी दिया।
– व्हील चेयर पर आए मनोज कुमार ने सम्मानित होने के बाद जेब से एक मूर्ति निकाली और प्रेसिडेंट को तोहफे में दी। यह मूर्ति साईं बाबा की थी।
– मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति की फिल्मों के कारण ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है।
– उन्होंने ‘हरियाली और रास्ता’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
‘कांच की गुड़िया’ में मिला था पहला लीड रोल
– 78 साल के हो चुके मनोज कुमार ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
– 1937 को एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार 1960 में पहली बार फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ में लीड रोल में नजर आए थे।
– इसी दशक में उन्होंने ‘पत्थर के सनम’, ‘साजन’, ‘सावन की घटा’, ‘पहचान’ और ‘आदमी’ जैसी कई फिल्में की।
– 1965 में जब उन्होंने ‘शहीद’ की, तभी से लोगों के दिलों में उनकी हीरो की इमेज बन गई।
– ‘उपकार’ के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड दिया गया।
– 1992 में उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री मिला।
अमिताभ के साथ आए अभिषेक-ऐश्वर्या
– जिन सितारों को अवाॅर्ड मिले, उनके साथ कई अन्य लोग भी पहुंचे।
– अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया, बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या भी पहुंचीं।
– कल्कि कोचलिन, शबाना आजमी, जावेद अख्तर भी अवाॅर्ड सेरेमनी में पहुंचे।
अमिताभ को अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड
– अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

– 1990 में ‘अग्निपथ’ के लिए बेस्ट एक्टर
– 2005 में ‘ब्लैक’ के लिए बेस्ट एक्टर
– 2009 ‘पा’ के लिए बेस्ट एक्टर
– 2016 में ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्टर

कंगना को मिला तीसरा नेशनल अवॉर्ड
– वहीं, फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। कंगना का ये तीसरा नेशनल अवॉर्ड है।
– इससे पहले 2008 में ‘फैशन’ के लिए वे बेस्ट सपोर्टिंग और 2015 में ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं।

संजय लीला भंसाली को पहली बार बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

– भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘देवदास’ 2003 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट रही।
– ‘ब्लैक’ 2005 की बेस्ट फीचर फिल्म रही। इसे भंसाली ने डायरेक्ट किया था।
– भंसाली के प्रोडक्शन वाली ‘मैरी कॉम’ भी 2015 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट रही।
– भंसाली को पहली बार 2016 में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुना गया है।

इन्हें भी मिला नेशनल अवॉर्ड
अवॉर्ड कैटेगरी किसे मिला किसके लिए
बेस्ट हिंदी फिल्म दम लगा के हईशा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस तन्वी आजमी बाजीराव मस्तानी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर समुथिराकानी विसाराणी
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर नीरज घायवन मसान
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट बजरंगी भाईजान
बेस्ट कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा दीवानी मस्तानी (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट फीमेल सिंगर मोनाली ठाकुर मोह मोह के धागे (दम लगाके हईशा)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी सुदीप चटर्जी बाजीराव मस्तानी
नरगिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन नानक शाह फकीर
स्पेशल मेंशन रितिका सिंह Irudhi Suttru (साला खडूस)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर एम जयचंद्रन Kaathirunnu Kaathirunnu (Ennu Ninte Moideen)
बेस्ट बेकग्राउंड स्कोर Ilaiyaraaja Thaarai Thappattai
बेस्ट एडिटिंग दिवंगत किशोर टी ई विसाराणी
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर एंड मेकअप आर्टिस्ट नानक शाह फकीर
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू