Breaking News

धनाभाव के चलते गौशालाओं का संचालन हो रहा मुश्किल

उन्नाव । धनाभाव के कारण गौशालाओं का संचालन दुष्कर होता जा रहा है। इसी की आड़ में तथाकथित लोग धन उगाही करने के उद्देश्य से गौशालाओं पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। उक्त बातें दरेहटा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताई। स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दरेहटा में क्षमता से अधिक गौवंश संरक्षित किए गए हैं।

वहां पर चार कर्मचारियों को गौवंश की देखभाल हेतु रखा गया है किन्तु धनाभाव के कारण उनके चारे पानी की व्यवस्था यथासंभव ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपने निजी स्त्रोतों से किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अवधेश चौरसिया व ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी का फायदा उठाने के उद्देश्य से कुछ तथाकथित अराजक तत्व गौशाला को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। जबकि ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि हरसंभव प्रयास करके गौवंशों की देखभाल की जा रही है। ग्राम प्रधान अवधेश चौरसिया ने कहा कि बीते लगभग छः माह से गौशाला हेतु सरकारी धन नहीं मिला है। इसके बावजूद व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है। ग्राम प्रधान आर्थिक तंगी से परेशान है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड की पहली ऐसी गौशाला है जहां ढ़ाई सौ से अधिक जानवर बंद है। उन्होंने कहा कि हमारी गौशाला में किसी भी गौवंश की मौत नहीं हुई है। आपको अवगत करा दें कि सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना में धनराशि न जारी होने से अधिकांश ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी गौशाला संचालन में परेशान हैं। शासन व प्रशासन स्तर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।